नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना परिवार ना होने को लेकर कटाक्ष किए जाने के (‘Modi Ka Parivar’ Campaign) अगले दिन सोशल मीडिया पर ‘मोदी का परिवार’ अभियान शुरु कर दिया।इस अभियान के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित कई नेताओं ने अपने एक्स प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे मोदी का परिवार लिखा।

इसे भी पढ़ें – Supreme Court का ऐतिहासिक फैसला, इस मामले में नहीं मिलेगी कानूनी छूट

उल्लेखनीय है कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के चौकीदार चोर है के नारे के जवाब में भाजपा ने  मैं भी चौकीदार अभियान चलाया था। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने रविवार को पटना में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया था। उन्होंने कहा था, अगर नरेन्द्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वह राम मंदिर के बारे में डींगें मारते रहते हैं। वह सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए। जब मोदी की मां की मृत्यु हुई तो उन्होंने ऐसा नहीं
किया।

इसे भी पढ़ें – चुनावी दायित्व से मुक्ति, जयंत सिन्हा ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्छा जताई

‘Modi Ka Parivar’ Campaign – प्रधानमंत्री मोदी ने भी लालू के इस आरोप पर सोमवार को पलटवार किया और कहा कि भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण में आकंठ डूबे इंडी गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं। उन्होंने तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए,  मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार हैं, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरा भारत-मेरा परिवार है।  इसके बाद कई केंद्रीय मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने अपने एक्स  प्रोफाइल पर अपने नाम के आगे ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया।

Share.
Exit mobile version