महाराष्ट्र के मुंबई से सटे ठाणे में मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कई यात्री गिर गए. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई. इस हादसे को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश की नरेंद्र मोदी (Rahul on Modi government) सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया है कि भारतीय रेलवे अव्यवस्था की प्रतीक बन गई है. साथ ही साथ उन्होंने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने को लेकर भी सरकार को घेरा है.

 Rahul on Modi government – राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जब मोदी सरकार 11 साल की ‘सेवा’ का जश्न मना रही है, तब देश की हकीकत मुंबई से आ रही दर्दनाक खबर में दिखती है. ट्रेन से गिरकर कई लोगों की मौत हो गई है. भारतीय रेल करोड़ों की जिंदगी की रीढ़ है, लेकिन आज असुरक्षा, भीड़ और अव्यवस्था की प्रतीक बन चुकी है. मोदी सरकार के 11 साल न जवाबदेही, न बदलाव, सिर्फ प्रचार.’

इसे भी पढ़ें – विधानसभा में सैन्य संघर्ष पर पेश होगा प्रस्ताव, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम गायब

उन्होंने कहा, ‘सरकार 2025 पर बात करना छोड़, अब 2047 के सपने बेच रही है. देश आज क्या झेल रहा है, ये कौन देखेगा? मैं मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’

रेलवे ने 4 लोगों की मौत का दावा

वहीं, मुंब्रा रेल दुर्घटना पर सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल धनराज नीला ने दावा करते हुए कहा, ‘घटना में घायल हुए 13 लोगों में से चार लोगों की मौत हो गई है और चार अन्य का इलाज चल रहा है. रेलवे बोर्ड ने सभी मौजूदा रेकों में बदलाव करने का फैसला किया है, जिससे ऐसी घटनाओं की संभावना कम हो जाएगी. सभी नए रेक एसी रेक होंगे जिनमें स्वचालित दरवाजा बंद करने की प्रणाली होगी. हमने सभी यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे फुटबोर्ड पर यात्रा करने से बचें.’

Share.
Exit mobile version