नई दिल्ली :अमूल के बाद अब मदर डेयरी ने भी ग्राहकों के लिए दूध की कीमतों (Milk Prices)  में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर दी है अब ग्राहकों को एमडीआर डेयरी के दूध के लिए बढ़ी हुई कीमत चुकानी होगी। मदर डेयरी ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतों में दो रुपये की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है।बताया जा रहा है कि यह बढ़ी हुई कीमत रविवार से ही प्रभावी हो जाएगी। मदर डेयरी कंपनी का कहना है कि लागत में इजाफा होने के चलते दूध की कीमतों को बढ़ाया गया है।

इसे भी पढ़ें – MCD चुनाव की तारीख की घोषणा अगले हफ्ते संभावित,राज्य चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम चरण में

इससे पहले अमूल और पराग मिल्क फूड्स दूध की कीमत दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा चुके हैं। मदर डेयरी ने शनिवार को कहा, ‘खरीद लागत (किसानों को अदा किया जाने वाला शुल्क), ईंधन की कीमत और पैकेजिंग सामग्री की कीमत बढ़ने के कारण मदर डेयरी को दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमत (Milk Prices) में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करनी पड़ रही है जो छह मार्च 2022 से प्रभाव में आएगी।’

रविवार से फुल क्रीम दूध की कीमत (Milk Prices) 59 रुपये प्रति लीटर होगी जो अभी 57 रुपये प्रति लीटर है। टोन्ड दूध 49 रुपये प्रति लीटर, डबल टोन्ड दूध 43 रुपये प्रति लीटर, गाय का दूध 51 रुपये प्रति लीटर होगा। टोकन वाला दूध 44 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 46 रुपये प्रति लीटर होगा।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली सरकार ने शराब पर छूट वापस लेने की बताई वजह,हाईकोर्ट में दिया हलफनामा

मालूम हो कि,मदर डेयरी ने हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं। इन क्षेत्रों के अलावा अन्य इलाकों में दूध के दामों में चरणबद्ध तरीके से बढोतरी होगी। मदर डेयरी का दूध देश के 100 से अधिक शहरों में मिलता है। दिल्ली-एनसीआर में मदर डेयरी प्रतिदिन 30 लाख लीटर से अधिक दूध बेचती है।

Share.
Exit mobile version