दिल्ली के तीनों नगर निगम के 272 वार्ड पर चुनाव (MCD Election) को लेकर राज्य चुनाव आयोग अगले सप्ताह अधिसूचना जारी कर सकता है। राज्य चुनाव आयोग की तैयारी अंतिम चरण में है। अधिसूचना जारी होने के बाद दिल्ली में संभावितअप्रैल के दूसरे सप्ताह में मतदान की तारीख घोषित होगी।दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) की तैयारी में जुटा राज्य चुनाव आयोग सभी राजनीतिक दलों के साथ बैठक भी कर चुका है। यह बैठक पिछले हफ्ते ही हो चुकी है। बैठक मे निगम चुनाव की तैयारी से लेकर मतदान की तारीख को लेकर भी चर्चा हुई है। सूत्रों की मानें तो सभी राजनीतिक दल अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मतदान कराने के पक्ष में हैं। हालांकि,अंतिम फैसला राज्य चुनाव आयोग की ओर से किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – हाईकोर्ट के आदेश पर दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने मना किया,गरीबों का किराया भुगतान मामला

ज्ञात हो कि कोविड संक्रमण के चलते मतदान केंद्र पर बनने वाले बूथों पर मतदाताओं की घटाई गई संख्या फिर बढ़ा दी गई है। दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD Election) में प्रत्येक बूथ पर 1350 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। कोविड संक्रमण के कम होने, सरकार की ओर से सभी पाबंदियां हटाएं जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है। इससे दिल्ली में बूथों की संख्या 18 हजार से घटकर 15 से 16 हजार के बीच रह गई है।

दिल्ली में कुल 1.46 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। कोविड महामारी के चलते चुनाव आयोग ने प्रत्येक बूथ पर अधिकतम एक हजार मतदाताओं के वोट देने की व्यवस्था की थी। इसका मकसद यह था कि किसी भी बूथ पर भीड़ न हो, जिससे कोविड संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। उसे ध्यान में रखकर दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग कुल 18 हजार पोलिंग बूथ चिह्नित कर रहा था।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में 9 ली शराब,18 ली बीयर घर में रख सकते है, बशर्ते आयु 25 वर्ष हो

अब जबकि कोविड संक्रमण घट गया है। सारी पाबंदियां भी हट गई हैं तो पहले 1250 और अब 1350 मतदाता प्रति बूथ के हिसाब से तैयारी की जा रही है। इससे अब पोलिंग बूथ की संख्या 15 से 16 हजार के बीच रह गई है। राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक हमने 15 से 16 हजार संभावित पोलिंग बूथ को चिन्हित कर लिया है। अगले एक सप्ताह के अंदर इसकी अंतिम सूची तैयार कर ली जाएगी।

Share.
Exit mobile version