नई दिल्ली : कथित शराब घोटाले में जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल से बाहर आने के बाद मंगलवार को मंगोलपुरी विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता और समर्थक
इक्कठा हुए, जिन्होंने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia’s March Continues) का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इसे भी पढ़ें – पापा की मौत का डर दिखाकर तांत्रिक ने किया 12 साल की बच्ची से रेप, केस दर्ज
Manish Sisodia’s March Continues – वहीं पदयात्रा के दौरान मनीष सिसोदिया को काले झंडे दिखाए गए। इस दौरान भाजपा के तमाम कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और सिसोदिया को काले झंडे दिखाकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला और भाजपा के तमाम कार्यकर्ताओं को घेर लिया। जबकि कई जगह उन्हें भाजपा कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा देखना लाजमी होगा कि भाजपा की यह रणनीति कितना कारगर साबित होती है।
इसे भी पढ़ें – आबकारी घोटाला : मनीष सिसोदिया और के कविता राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश
भाजपा के इस विरोध पर सिसोदिया ने कहा कि पदयात्रा को देखकर भाजपा घबरा गई है। उनके पास दिखाने के लिए कुछ नहीं है। हम स्कूल दिखा सकते है, अस्पताल दिखा सकते है और केवल काले झंडे दिखा सकते है।जबकि प्रदर्शन कर रहे तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि ये पदयात्रा नहीं, बल्कि दिल्ली के अलग अलग इलाकों में ये शराब ठेका खोलने के लिए जगह देखी जा रही है। इसलिए हमने विरोध किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर आगे भी बाहरी जिले में जहां भी इस तरह की मनीष सिसोदिया की पदयात्रा होगी, वहां हम इसी प्रकार से काले झंडे दिखाकर उनका पुरजोर तरीके से विरोध करेंगे।