नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने कंझावला में 12 साल की बच्ची से बलात्कार के (Tantrik Raped The Girl) आरोप में एक कथित तांत्रिक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तांत्रिक की पहचान मोहम्मद शरीफ के रूप में हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शरीफ स्थानीय कब्रिस्तान के पास रहता था और तंत्र मंत्र करता था। घटना 27 अगस्त की है।
इसे भी पढ़ें – आबकारी घोटाला : मनीष सिसोदिया और के कविता राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश
लड़की अपने भाई-बहनों और पिता के साथ कंझावला में रहती थी। उसके पिता सब्जी विक्रेता हैं और उसकी मां का निधन हो चुका है।जानकारी के अनुसार, लड़की अपने भाई-बहनों और पिता के साथ कंझावला में रहती थी। उसके पिता सब्जी विक्रेता हैं और उसकी मां का निधन हो चुका है। सोमवार को लड़की के पिता की तबीयत खराब थी और वो तांत्रिक के पास स्वास्थ्य जांच के लिए गए। जाने पर उसने पिता से कहा कि वह लड़की को अनुष्ठान के लिए सामान के साथ उसके साथ भेज दे। पिता ने लड़की को उसके भाई के साथ भेज दिया।
Tantrik Raped The Girl – थोड़ी देर बाद भाई घर लौटा और अपने पिता को बताया कि शरीफ ने अनुष्ठान के लिए लड़की को अपने पास रखा है। थोड़ी देर बाद लड़की घर लौटी, लेकिन वह चुप थी। अगले दिन यानी मंगलवार को उसकी तबीयत खराब हो गई। जब वे अस्पताल गए तो पता चला कि उसके साथ यौन उत्पीड़न हुआ है। इसके बाद परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
इसे भी पढ़ें – LG कार्यालय का काम केवल झूठ बोलना, काम रोकना और गुमराह करना : सौरभ भारद्वाज
रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी ने मारपीट के बाद लड़की को धमकाते हुए कहा कि अगर उसने घटना के बारे में किसी को बताया तो उसके बीमार पिता की मौत हो जाएगी। रोहिणी जिला पुलिस के बयान के मुताबिक, बच्ची की एसजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई। आरोपी 52 वर्षीय मोहम्मद शरीफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच जारी है।