
हिरासत में लेकर जाती पुलिस।
–
महेंद्रगढ़ सब्जी मंडी में आज यानी रविवार को भाजपा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित होगा। इसके विरोध में राजपूत समाज राव तुलाराम चौक पहुंचा। इस दौरान राजपूत समाज के लोगों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं समाज के लोगों ने स्वेच्छा से सामूहिक गिरफ्तारी दी। वहीं एसडीएम हर्षित कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा।
बता दें कि सब्जी मंडी में महेंद्रगढ़ विधानसभा का पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरियाणा भाजपा प्रभारी बिप्लब देब और पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे।
सम्मेलन में धीरे-धीरे पन्ना प्रमुख पहुंच रहे हैं। उधर, राजपूत समाज की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन ने शहर में धारा 144 लगा दी है। जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और बैरिकेडिंग की गई है। बावजूद इसके राजपूत समाज के लगभग 30 लोग एक साथ राव तुलाराम चौक पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजपूत समाज के 30 लोगों ने सामूहिक रूप से स्वैच्छिक गिरफ्तारी दी। पुलिस ने सभी लोगों को हिरासत में लेकर बस से नारनौल भेज दिया है। इस मौके पर उन्होंने एसडीएम हर्षित कुमार को एक ज्ञापन भी सौंपा।