LinkedIn पर आपने भी अकाउंट बनाया हुआ है तो आज की ये खबर खास आप लोगों के लिए है. आज यानी 3 नवंबर से Microsoft का प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन अपने एआई मॉडल की ट्रेनिंग के लिए आप लोगों का डेटा का इस्तेमाल करने लगेगा. कंपनी ने अपने टर्म्स ऑफ सर्विसेज को अपडेट करने का फैसला लिया है, प्लेटफॉर्म (LinkedIn users should pay attention) पर एआई पावर्ड फीचर्स की ट्रेनिंग के लिए कंपनी न केवल आपकी प्रोफाइल डिटेल्स बल्कि पब्लिक पोस्ट का भी इस्तेमाल करेगी.
यहां गौर करने वाली बात यह है कि टारगेटेड एडवरटाइजिंग के लिए इस डेटा को Microsoft और इसकी सहयोगी कंपनियों के साथ भी शेयर किया जा सकता है. राहत की बात यह है कि कंपनी आपके प्राइवेट मैसेज को एआई ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल नहीं करेगी, इसका मतलब आपके मैसेज सुरक्षित हैं.
LinkedIn ने अपने सर्विस पेज पर जानकारी दी है कि 3 नवंबर 2025 से हम कुछ क्षेत्रों में यूजर्स के कुछ डेटा का इस्तेमाल कंटेंट जेनरेट करने वाले एआई मॉडल्स की ट्रेनिंग के लिए करेंगे जो यूजर्स के (LinkedIn users should pay attention) एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएगा और आप लोगों को प्लेटफॉर्म पर बेहतर अवसरों के साथ जोड़ने में मदद करेगा.


