बेंगलुरु : प्रमुख वीरशैव लिंगायत संत एवं शिरहट्टी फक्किरेश्वर मठ के फकीरा दिंगलेश्वर स्वामी ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कर्नाटक के धारवाड़ क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस सीट से भाजपा के उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर निशाना साधते हुए लिंगायत सत ने उन पर वीरशैव-लिंगायत और अन्य समुदायों को (Lingayat Seer Will Fight Against Pralhad Joshi) दबाने और सत्ता में बने रहने के लिए लिंगायत मठ का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर, चेन्नई में रोड शो करेंगे : अन्नामलाई

दिंगलेश्वर स्वामी ने आरोप लगाया, मैं धारवाड़ लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर रहा हूं। जैसा कि आप जानते हैं कि राष्ट्रीय पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तथा धारवाड़ निर्वाचन क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में लोगों को लगता है कि दोनों पार्टियां मैच फिक्सिंग की तरह चुनाव फिक्सिंग कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें – हमारे घोषणापत्र से घबराकर प्रधानमंत्री ‘हिंदू-मुसलमान’ की स्क्रिप्ट पर उतर आए : कांग्रेस

Lingayat Seer Will Fight Against Pralhad Joshi – संत की घोषणा के बाद भाजपा उम्मीदवार जोशी ने कहा, दिंगलेश्वर स्वामी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता…वह जो भी कहते हैं वह मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है। दिंगलेश्वर स्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत में कांग्रेस पर सत्ता में आने के बाद लिंगायतों की उपेक्षा करने और समुदाय के योग्य नेताओं को उपयुक्त पद नहीं देने का भी आरोप लगाया।

Share.
Exit mobile version