जोधपुर : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने रविवार को कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार बनी है। प्रदेश के लोग अब प्रतिदिन दिवाली जैसा अनुभव करेंगे। आने वाले पांच साल में राजस्थान हर क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनेगा। शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में विकसित भारत संकल्प यात्रा की चर्चा की। उन्होंने बताया कि
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने (Leading State) वर्ष 2014 में जो सकंल्प लिए थे, उनमें से अधिकांश संकल्प पूरे हो गए।

इसे भी पढ़ें – राजस्थान के 14वें और पूर्वी राजस्थान से दूसरे मुख्यमंत्री बने भजनलाल, मोदी ने पीठ थपथपाई

Leading State – इससे देश के करोड़ों लोगों के जीवन में परिवर्तन आया है। साढ़े 13 करोड़ लोग गरीबी रेखा से आगे निकले हैं। अब भारत तेजी से आगे बढ़ा है। विकसित भारत बनाने का यह आंदोलन जन आंदोलन बने। देश का प्रत्येक नागरिक अपनी भूमिका को समझकर इसके साथ जुड़े। इस चेतना को जाग्रत करने के लिए यह संकल्प यात्रा निकाली गई है। उन्होंने कहा कि हमारा संकल्प है कि मोदी सरकार की योजनाएं सौ फीसदी लोगों तक पहुंचें। इसलिए संकल्प यात्रा के दौरान वंचित लोगों का पंजीकरण किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे के साथ बातचीत का वीडियो वायरल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गहलोत के साथ मेरा कोई मनभेद नहीं है। मतभेद हो सकता है। दोनों के बीच विचारधारा का अंतर है। उनका 50 साल का राजनीतिक अनुभव है। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखना है। उन्होंने मुझे चाय पर बुलाया है, एक दिन जाकर आउंगा। सुबह गृह नगर जोधपुर पहुंचने पर शेखावत का एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। अल्प प्रवास पर जोधपुर आए शेखावत ने अपने आवास पर प्रमुख लोगों से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान उनकी
समस्याएं भी सुनीं और यथा संभव निराकरण का आश्वासन दिया।

Share.
Exit mobile version