हरियाणा:  होशियारपुर के  कस्बा हरिआना में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में करीब 35 गायों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, यह हादसा देर रात करीब 2:30 बजे हुआ, जब गौशाला की छत अचानक गिर गई। उस समय गौशाला के भीतर लगभग 42 गायें मौजूद थीं, जिनमें से अधिकांश मलबे में दब गईं।

स्थानीय प्रशासन व समाजसेवी संस्थाओं की मदद से मौके पर राहत और बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया। JCB मशीनों की सहायता से मलबा हटाया जा रहा है। अब तक मलबे से 35 के करीब गायों के मृत शव निकाले जा चुके हैं जबकि कुछ अन्य को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है। वहीं उक्त हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

Share.
Exit mobile version