बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव दिल्ली के AIIMS में भर्ती हैं. उनकी पीठ के घावों का ऑपरेशन हुआ, जो कि सफल रहा है. ऑपरेशन के बाद उन्हें ICU से सामान्य वार्ड में शिफ्ट (Lalu Yadav’s post in protest against waqf bill) कर दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके अकाउंट से एक पोस्ट किया गया है. इसमें केंद्र सरकार पर हमला बोला है. पोस्ट में लिखा, संघी-भाजपाई नादानों…तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक्फ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है.

इसे भी पढ़ें – साली थी घर पर अकेली, देखते ही जीजा की डोल गई नियत… बंद कमरे में कर डाली ऐसी हरकत, पहुंचा जेल

Lalu Yadav’s post in protest against waqf bill – इसी पोस्ट में आगे कहा गया, मुझे अफसोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं अन्यथा अकेला ही काफी था. सदन में नहीं हूं तब भी आप लोगों के ख्यालों, ख्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं, यह देखकर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अडिगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

यह विधेयक देशहित में है: जेपी नड्डा

उधर, वक्फ संशोधन बिल को लेकर राज्यसभा में सरकार की ओर से कहा गया कि यह विधेयक देशहित में है. इसका मकसद जमीन माफिया पर रोक लगाना है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संसद के उच्च सदन में कहा कि मौजूदा वक्फ कानून का दुरुपयोग हो रहा था, जिससे मुसलमानों को नुकसान और भूमि माफियाओं को लाभ मिल रहा था. यह विधेयक किसी विशेष पार्टी या वोट बैंक को ध्यान में रखकर नहीं लाया गया, बल्कि वक्फ संपत्तियों के (Lalu Yadav’s post in protest against waqf bill) उचित प्रबंधन और जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए है.

Share.
Exit mobile version