भोपाल : मध्यप्रदेश में गरीबों और श्रमिकों को पांच रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से आज यहां चलित रसोई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सीएम चौहान ने दीन दयाल रसोई योजना के तहत चलित (Kitchen Plan) रसोई केंद्राें की शुरूआत की। उन्होंने चलित रसोई केंद्रों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दीनदयाल रसोई योजना में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले नगर निगम इंदौर में चार, भोपाल में तीन और जबलपुर तथा ग्वालियर में दो दो चलित रसोई केंद्र प्रारंभ किए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – सत्ता पाने के लिए झूठे वादे करने का राहुल गांधी का मॉडल विफल हो गया है : अनुराग ठाकुर

Kitchen Plan – इस अवसर पर शिवराज सिंह चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसी क्रम में दीनदयालय चलित रसोई योजना प्रारंभ की गयी है। उन्होंने कहा कि नगरों में मजदूरी या अन्य कारणों से आने वाले गरीब भाई बहनों को अब पांच रुपए में भरपेट भोजन मुहैया कराने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गयी है। इसकी खास बात यह है कि गरीब व्यक्ति रसोई तक भोजन करने नहीं जाएगा, बल्कि चलित रसोई ही गरीब व्यक्ति तक पहुंचेगी।

Share.
Exit mobile version