उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही रोजाना लगभग 2 लाख भक्त दर्शन के लिए आ रहे हैं। जिसके कारण होटल, रेस्टोरेंट और कारोबार में काफ़ी बढ़ोतरी हुई है। यहां कई इंटरनेशनल ब्रांड अपने-अपने आउटलेट्स खोलने के जुगाड़ में हैं। जहां KFC भी अपनी किस्मत आजमाने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 फरवरी को पहुंचेगी यूपी, 20 जिलों…

KFC अयोध्या में खोलने जा रही है दुकान

इसी बीच अब अमेरिकी फास्ट फूड कंपनी केंटुकी फ्राइड चिकन KFC भी अपनी दुकान खोलने के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन कंपनी को मेनू में बदलाव करना होगा। क्योंकि अयोध्या को मांसाहार से मुक्त इलाका घोषित किया गया है। यहां पर किसी भी प्रकार की मीट प्रॉडक्ट बेचने पर रोक है।

इसे भी पढ़ें – पांडवों ने कौरवों से सिर्फ पांच गांव मांगे थे, सनातन आस्था तो सिर्फ “तीन” की बात कर रही है : योगी

केवल शाकाहारी नीति पर करना होगा काम

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट की मानें तो, शहर की सख्त ‘केवल शाकाहारी नीति’ के अनुरूप KFC को शाकाहारी बनना होगा। साथ ही KFC को अगर अयोध्या में एंट्री पानी है तो आध्यात्मिक नगरी के अनुरुख खुद को ढालना होगा।

Share.
Exit mobile version