मध्य प्रदेश : राज्य में कांग्रेस ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेकर सबको चौंकाया है। मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा (Kamal Nath Resigned) दे दिया है। इसके बाद वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह को यह जिम्मेदारी दी गयी है। गोविंद सिंह सात बार से विधायक हैं। लंबे समय से उन्हें नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के लिए मांग चल रही थी।

इसे भी पढ़ें – भाजपा विधायक का दिग्विजय सिंह पर हमला , कहा जिन्ना की औलाद बनकर हिंदू-मुसलमानों को न भड़काएं

Kamal Nath Resigned – अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मुकुल वासनिक के हस्ताक्षर से आज डॉ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए। इसके मुताबिक कमलनाथ ने इस पद से इस्तीफा दे दिया है जिसे स्वीकार कर लिया गया है। वासनिक ने नेता प्रतिपक्ष के रूप में कमलनाथ के योगदान की सराहना की है। डॉ. गोविंद सिंह के नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने के मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है।

इसे भी पढ़ें – रीवा में पचास लाख के नकली सीमेंट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

डॉ. गोविंद सिंह भिंड जिले की लहार विधानसभा सीट से विधायक हैं। वे लगातार सातवीं बार विधायक चुनकर आए हैं। उन्होंने सत्तर के दशक से छात्र राजनीति से अपनी शुरुआत की थी और शासकीय आयुर्वेदी कॉलेज जबलपुर के छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए थे। इसके बाद वे सहकारिता क्षेत्र में सक्रिय हो गए। 1985 में भिंड नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने। 1990 में पहली बार विधायक चुने गए।

Share.
Exit mobile version