भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड में एक सभा को संबोधित करते हुए अयोध्या में राम मंदिर पर बड़ा बयान दिया है| झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी के लिए वोट मांगने गए अमित शाह ने एक संबोधन में इस बात का जिक्र करते हुए कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जल्दी ही शुरू होगा और यह काम लगभग चार महीने में पूरा कर दिया जाएगा|
इसे भी पढ़े :-दिल्ली के रामलीला मैदान में कांग्रेस की रैली, मोदी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल
अयोध्या में जल्द बनेगा भव्य राम मंदिर
अमित शाह ने झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले की रैली को संबोधित करते हुए कहा है कि अभ कुछ दिनों पहले देश की सर्वोच्च न्यायालय ने अयोध्या पर अपना फैसला सुना दिया है| और अब हम राम मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करवाएंगे ,करीब 100 वर्षों से देश भर के भारतीयों कि मांग थी कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए| राम मंदिर की दशकों पूरानी मांग का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हर कोई राम मंदिर का निर्माण चाहता था लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके वकील कोर्ट में इसके सामने राम मंदिर का रोड़ा अटकाते रहे|
कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती थी राम मंदिर बने
कांग्रेस के नेता और वकील कपिल सिब्बल कोर्ट में कहते थे किअभी केस मत चलाइये,क्योकिं कांग्रेस पार्टी को हर समय ये डर लगा रहता था कि इसाक श्रेय बीजेपी पार्टी ना ले जाए , लेकिन ये भारत की जनता सब जानती है , कि कौन क्या चाहता था ,आखिर कांग्रेस पार्टी को रामं मंदिर के नाम से पेट में दर्द क्यों होने लगता है , मैं इस बात का दावा करता हूं कि सुप्रिम कोर्ट का फैसला आ गया है और अब हमारी सरकार अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर का निर्माण कराएंगी ,ऐसा मंदिर बनेगा जिसे पूरा विश्व याद रखे |
देश में फिर कोई मीर जाफर न चुनकर आए
इसके अलावा रैली में अमित शाह ने कहा कि ये भूमि वीरों की भूमि है और सबसे पहले अंग्रेजों को देश छोड़ने की किसी ने चेतावनी दी तो इसी भूमि ने दी थी. उन्होंने कहा कि संथाल हूल की लड़ाई में अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते यहां के आदिवासियों ने बलिदान दिया और अंग्रजों के दांत खट्टे करने का काम किया. साथ ही उन्होंने मीर जाफर के कृत्यों को उजागर करते हुए कहा कि उसके जैसा कोई प्रतिनिधि चुनकर न आ जाए|
इसे भी पढ़े :- जेल से बाहर आते ही सरकार पर जमकर बरसे पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम
हमारी सरकार ने धर्मांतरण को रोका
अमित शाह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास की सरकार करते हुए कहा कि झारखंड में जबरन धर्म परिवर्तन बड़ा मुद्दा था और बीजेपी की सरकार आने के बाद रघुबर दास ने जबरन धर्मांतरण को बंद करके आदिवासियों की सहायता करने का काम किया है|
Image Source : cnbctv18.com