चंपावत : उत्तराखंड के चंपावत जिले में स्थित पूर्णागिरी धाम की ओर जा रहे श्रद्धालुओं की एक जीप के शुक्रवार को बारिश से उफनाए एक नाले में बह जाने से दो महिलाओं की मौत हो गयी और पांच अन्य लोग घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुचें चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि किरौड़ा नाले के तेज बहाव में बही जीप में सवार नौ वर्षीय मंगल सिंह लापता है,जिसे ढूंढने के प्रयास किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि हादसे के समय वाहन (Jeep Was Swept Away Into Drain) में नौ लोग सवार थे। अधिकारी ने बताया कि पांचों घायलों का टनकपुर उप जिलाचिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – केदारनाथ में फंसे यात्रियों को निकलने का काम जारी, अब तक 7234 यात्री रेस्क्यू
उन्होंने बताया कि दुर्घटना का शिकार हुए श्रद्धालु ऊधमसिंहनगर जिले के खटीमा के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान 14 वर्षीय बलविंदर कौर और 24 वषीय सोना कौर के रूप में हुई है जबकि घायलों में मृतका की छोटी बहन सीमा (पांच) के अलावा दो सगी बहनें पवनदीप कौर और अमनदीप कौर, 12 वर्षीय गीता कठैत और जीप चालक उवैश (20) शामिल हैं।
दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार 58 वर्षीय प्रहलाद सिह को हादसे में चोट नहीं आयी और वह अपने घर लौट गए।
इसे भी पढ़ें – सीएम धामी का ऐलान, ‘अग्निवीरों को देंगे आरक्षण, जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून’
Jeep Was Swept Away Into Drain – उपजिलाधिकारी के मुताबिक, राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। घटना को देखते हुए शारदा बैराज पर भी सतर्कता बढ़ा दी गयी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन को तेजी से बचाव और राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए।