जम्मू-कश्मीर में एक तरफ जहां मौसम का कहर देखने को मिला. लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके अलावा कुपवाड़ा में ड्यूटी के (Attempted infiltration failed) दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया.
सेना ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है. इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं.