जम्मू-कश्मीर में एक तरफ जहां मौसम का कहर देखने को मिला. लोग परेशान हैं तो वहीं दूसरी तरफ आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में घुसपैठ की कोशिश के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है. इसके अलावा कुपवाड़ा में ड्यूटी के (Attempted infiltration failed) दौरान सेना का एक जवान शहीद हो गया.

सेना ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है. इस दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं.

2 आतंकी ढेर, ऑपरेशन अभी भी जारी

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने कहा, “जम्मू-कश्मीर पुलिस की तरफ से संभावित घुसपैठ की कोशिश के बारे में जानकारी दी गई थी. इस खुफिया जानकारी के आधार पर, भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गुरेज सेक्टर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया था”

Attempted infiltration failed – सेना ने कहा कि अलर्ट सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, जिसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने कहा, “सैनिकों ने गोलीबारी का जवाब दिया और दो आतंकवादियों को मार गिराया है.” सेना ने कहा कि इलाके में और भी आतंकी हो सकते हैं. यही कारण है कि ऑपरेशन अभी जारी है.

एक जवान हुआ शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में ड्यूटी के दौरान सेना के एक जवान शहीद हो गया. श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने कहा, “चिनार कोर, कुपवाड़ा जिले में ऑपरेशन ड्यूटी के दौरान बहादुर हवलदार इकबाल अली के सर्वोच्च बलिदान का सम्मान करती है. उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा.” से

Share.
Exit mobile version