जम्मू-कश्मीर सरकार ने 100 से अधिक ऐसे सोशल मीडिया हैंडल्स पर प्रतिबंध लगाया है, जो डोडा और किश्तवाड़ जिलों में शांति भंग करने की कोशिश में लगे थे. खास बात ये है कि (More than 100 social media handle blocks) इनमें से कुछ पाकिस्तान के भी है. इससे साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी अपनी नापाक हरकतों से बाज वहीं आ रहे हैं और सोशल मीडिया के जरिए से जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक ये सोशल मीडिया अकाउंट आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी को लेकर युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. ताकि जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाकर माहौल को बिगाड़ा जा सके. हालांकि उमर सरकार ने एक्शन लेते हुए इन सोशल मीडिया अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया.

इसे भी पढ़ें – माता वैष्णो देवी की यात्रा स्थगित, मायूस होकर लौटे श्रद्धालु, जानें कब होंगे देवी दर्शन

अधिकारियों ने बताया कि कई पाकिस्तान में बैठे कई आतंकी समूह एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए घाटी में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस खतरे से निपटने के लिए सरकार ने डोडा और किश्तवाड़ जिलों में कथित तौर पर भड़काऊ सामग्री फैलाने वाले 100 से ज़्यादा अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया है.

More than 100 social media handle blocks – अधिकारियों के मुताबिक प्रतिबंधित किए गए 100 से ज़्यादा सोशल मीडिया हैंडल्स में से कई सीमा पार (पाकिस्तान) से संचालित हो रहे थे. ये हैंडल कथित तौर पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक मेहराज मलिक की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय युवाओं को भड़काने की कोशिश कर रहे थे. इनका मकसद घाटी में अशांति फैलाना था, लेकिन प्रशासन ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही तुरंत कार्रवाई करते हुए इन अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया.

Share.
Exit mobile version