हेलीकॉप्टर क्रैश में ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी(Ebrahim Raisi) की मौत हो गई है। ईरान की स्टेट न्यूज एजेंसी IRNA ने इसकी जानकारी दी है। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार राष्ट्रपति के साथ ही विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन और अन्य लोगों के बचने की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है।
बता दें कि हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी(Ebrahim Raisi) के साथ विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन की भी मौत की जानकारी दी गई है। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर का मलबा अजरबैजान की पहाड़ियों में मिल था। इसमें राष्ट्रपति रईसी समेत 9 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर रविवार शाम करीब 7.00 बजे अजरबैजान के पास लापता हो गया था।
इसे भी पढ़ें – BJP प्रत्याशी की चुनावी सभा में अश्लील डांस, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ये लोग थे हेलिकॉप्टर में सवार
राष्ट्रपति रईसी, विदेश मंत्री होसैन के अलावा हेलिकॉप्टर में पूर्वी अजरबैजान प्रांत के गवर्नर मलिक रहमती, तबरीज के इमाम मोहम्मद अली अलेहाशेम, एक पायलट, को-पायलट, क्रू चीफ, हेड ऑफ सिक्योरिटी और बॉडीगार्ड सवार थे। IRNA के अनुसार रईसी 19 मई की सुबह अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव के साथ एक बांध का उद्घाटन करने गए थे। लौटने के दौरान अजरबैजान की सीमा के करीब ईरान के वरजेघन शहर में यह हादसा हुआ।