नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने एमसीडी कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन बढ़ाने (Increase In Salary) का फैसला किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस घोषणा के बाद दिल्ली नगर निगम के अकुशल श्रमिकों के लिए मासिक न्यूनतम वेतन 16,792 रुपये से बढ़कर 17,234 रुपये हो जाएगा। वहीं अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए वेतन 18,499 रुपये से बढ़कर 18,993 रुपये जबकि कुशल श्रमिकों का वेतन 20,375 रुपये से बढ़कर 20,903 रुपये हो जाएगा।

इसे भी पढ़ें – दिल्ली : ‘रोड रेज’ में कार चालक ने दांत से काट ली शख्स की उंगली

Increase In Salary – अधिकारियों ने बताया कि 01 अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। मालूम हो कि आम आदमी पार्टी (आप) ने 1 अप्रैल से सभी एमसीडी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की घोषणा की थी। समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एमसीडी कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी करने का प्रस्ताव एमसीडी सदन की अगली बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में भाजपा को दिल्ली में एक भी सीट नहीं मिलनी चाहिए, AAP कार्यकर्ताओं से बोले केजरीवाल

एमसीडी अधिकारी ने कहा कि एमसीडी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता सदन से मंजूरी मिलने के बाद जारी किया जाएगा। एमसीडी सदन की बैठक के एजेंडे के अनुसार, सभी अनुसूचित रोजगार में लिपिक और पर्यवेक्षी कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन में भी बढ़ोतरी की जाएगी। प्रस्ताव के मुताबिक, गैर- मैट्रिक पास कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन बढ़कर 18,993 रुपये, मैट्रिक पास लेकिन स्नातक नहीं होने पर 20, 902 रुपये और स्नातक और इससे ऊपर के कर्मचारियों के लिए न्यूनतम वेतन 22, 744 रुपये हो जाएगा। यही नहीं इन कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता क्रमश: 494 रुपये, 546 रुपये और 598 रुपये प्रति माह होगा।

Share.
Exit mobile version