लुधियाना  : करियाने की दुकान चलाने वाले एक शख्स ने 16 साल की नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर अपनी हवस का शिकार बना डाला। लड़की घर पहुंची तो सारी घटना की जानकारी मां को दी। जिसके (across limits of cruelty) बाद पीड़ित परिवार थाना दरेसी पहुंचा ओर सीधे थाना प्रभारी से मिलकर घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने तुरंत कारवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद रेड कर आरोपी को धर दबोचा। आरोपी की पहचान समीर पुत्र हरीश निवासी गली न 2, कंडे वाली गली, काराबार रोड़ के रुप में हुई है। पीड़िता की मां ने बताया कि वह काराबार रोड़ स्थित इलाके में एक किराये के कमरे में रहते है। करीब 3 दिन पहले उसकी 16 वषीर्य बेटी करियाने का सामन लेने के लिए गई। जो कि अगले दिन घर वापिस लौटी। बेटी ने रोते हुए बताया कि करियाना की दुकान चलाने वाला समीर उसको खाना पीने का लालच देकर अपने घर ले गया। जहां उसके साथ समीर ने जबरदस्ती शारीरिक सबंध बनाए।

across limits of cruelty – थाना प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि आरोपी समीर नाबालिग लड़की को लालच देकर अपने घर ले गया। जहां उसे रात भर रखा। आरोपी समीर ने लड़की के साथ शारीरिक सबंध बनाकर अपनी हवस मिटाई है। पुलिस ने आरोपी को काबू कर विभिन्न अपराधिक धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता का सिवल अस्पताल में मेडीकल करवाया गया है। आरोपी को अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है।

Share.
Exit mobile version