नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह (Illegal Construction Removed) के पास एक प्रमुख सड़क के बगल में स्थित एक दरगाह की जगह भारी सुरक्षा तैनाती के बीच शनिवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दिल्ली पुलिस ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने दक्षिण दिल्ली में हजरत निजामुद्दीन दरगाह के पास इस अतिक्रमण रोधी कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं दरगाह के केयरटेकर यूसुफ बेग ने कहा कि सैयद अब्दुल्ला उर्फ भूरे शाह की दरगाह जो सब्ज बुर्ज के पास एक भूखंड पर कायम है, मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों के लोगों की श्रद्धा का केंद्र है।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल जो आदेश व्हाट्सएप पर देते हैं, वही काम करती हैं मेयर : हर्ष मल्होत्रा

उन्होंने इसे 16वीं शताब्दी की एक डबल-गुंबददार मुगलकालीन स्मारक बताया। अधिकारियों ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की टीम ने शनिवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच हजरत निजामुद्दीन इलाके में मथुरा रोड के सामने मजार का अवैध हिस्सा ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान मजार के दोनों तरफ के रास्तों को रोक दिया गया। अवैध निर्माण गिराए जाने के बाद मलबा हटाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों एसडीएम की ओर से मजार के बाहर अवैध निर्माण हटाने के लिए नोटिस दिया गया था।

इसे भी पढ़ें – केजरीवाल निम्नता पर आ रहे और कोर्ट से फटकार भी खा रहे : सुधांशु त्रिवेदी

Illegal Construction Removed – नोटिस जारी किए जाने के बाद करीब 13 मीटर का हिस्सा हटा भी लिया गया था, लेकिन फिर भी अवैध हिस्सा बच गया था। इसको लेकर भी कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन अवैध हिस्से को नहीं हटाया गया। जिसके बाद शनिवार को पीडब्ल्यूडी की तरफ से कार्रवाई की गई। मजार के बाहर लगी टिन शेड, दो कमरों और एक हिस्से की दीवार को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रशासन का कहना है कि यह हिस्सा सड़क के फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर बनाया गया था।

Share.
Exit mobile version