हरिद्वार : उत्तराखंड के हरिद्वार के लक्सर में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को प्रशासन ने ध्वस्त कर दिया। पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तहसीलदार और नगर पालिका की टीम ने मस्जिद के अवैध हिस्से को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान निर्माणकर्ताओं ने प्रशासन की कार्रवाई का विरोध भी किया। लक्सर तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि मोहल्ले में बनी इस मस्जिद के पास खाली पड़ी सार्वजनिक भूमि पर अवैध (Illegal Construction Demolished) निर्माण किया जा रहा था, जिसे हटा दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – चारधाम यात्रा में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब, अब तक 35.57 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे धाम
उन्होंने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिलने पर प्रशासन ने निर्माणकर्ताओं से मस्जिद में अवैध निर्माण रोकने को कहा था, लेकिन इसके बाद भी जब निर्माण जारी रहा, तो प्रशासन ने पुलिस बल की मौजूदगी में इसे ध्वस्त कर दिया। लोगों ने इसका विरोध किया, लेकिन प्रशासन ने अवैध निर्माण को हटा दिया।लंबे समय से विवादित इस मस्जिद में चल रहे निर्माण कार्य के खिलाफ हिंदू जागरण मंच ने भी विरोध प्रदर्शन किया था।
इसे भी पढ़ें – उत्तरकाशी में वरूणावत पर्वत से 21 साल बाद फिर हुआ भूस्खलन, सड़कों पर खड़े वाहन मलबे में दबे
Illegal Construction Demolished – तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद बिल्डर से कहा गया कि मस्जिद जहां तक बनी है, वहां तक बनी रहेगी। अब वे आगे कोई निर्माण नहीं करेंगे। उन्होंने इसके लिए अनुमति नहीं ली है। हमने कुछ दिन पहले दीवार भी हटवा दी थी। फिर भी ये लोग जबरन निर्माण कर रहे थे। अब ये कह रहे हैं कि निर्माण की अनुमति है और इसके कागजात भी हैं। इन लोगों को कागजों के साथ तहसील में बुलाया गया है।