दिल्ली एनसीआर के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में दिल्ली में आने वाले 5 से 6 दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है. इसकी शुरुआत मंगलवार (rain will Delhi NCR) की शाम से हो सकती है. विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी 20 मई से लेकर 27 मई तक दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बरसात भी देखने को मिल सकती है.
कुल मिलाकर मौसम को लेकर भारतीय मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के सही होने पर लोगों के चहरों से पसीना गायब हो सकता है और उन्हें झुलसा देने वाली गर्मी से राहत मिल सकती है. विभाग के मुताबिक अगले 7 दिनों में राजधानी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक जा सकता है. हालांकि, आम तौर पर इसके 38 डिग्री तक रहने के आसार हैं.