राजस्थान के झुंझुनूं में एक पति ने शादी के बाद विदेश जाने का मन बनाया. आरोप है कि इसके लिए वो पत्नी से 10 लाख रुपये की डिमांड करने लगा. पत्नी पैसा नहीं लाई तो उससे मारपीट की और (husband threw his wife out of house) घर से निकाल दिया. फिर वो मायके चली गई. यहां उसकी बातचीत पुराने दोस्त से होने लगी. दोनों में अफेयर चला और लिव-इन-रिलेशन में रहने लगे. लेकिन ऊधर महिला के पति ने अब बवाल खड़ा कर दिया है.
husband threw his wife out of house – जानकारी के अनुसार झुंझुनूं जिले के डूंडलोद की पायल भार्गव (28) की महज दो महीने पहले हरियाणा में शादी हुई थी. पति जिम ट्रेनर है. उसकी विदेश जाने की इच्छा थी. वह इस इच्छा की पूर्ति अपनी पत्नी से जरिये पूरा करना चाहता था. पायल भार्गव का आरोप है कि इसके लिए उससे शादी के बाद से ही दहेज की मांग की जाने लगी. 10 लाख रुपये के लिए उससे मारपीट की जाने लगी.
सुरेंद्र से किया दुख साझा
पति के साथ ही सास और नानी सास भी मिल गई. सास मारपीट करने लगी तो दुखी होकर पीहर आ गई. पीहर आते ही उसे छह साले छोटे अपने पुराने चूरू निवासी परिचित सुरेन्द्र मेघवाल की याद आई. सुरेन्द्र इलेक्ट्रिशियन है. वह राजियासर मीठा का रहने वाला है. पायल की उससे बातें करने लगी. स्पैन चैट पर घंटों दोनों चैट करते बिताने लग गए. पायल ने सुरेन्द्र से दुख साझा किया तो वह भी भावुक हो गया.
लिव-इन में रहने लगे दोनों
8वीं तक पढ़ी लिखी पायल ने तत्काल पति से छुटकारा पाने का फैसला कर लिया और प्रेमी सुरेन्द्र को अपने दिल की बात बता दी. सुरेन्द्र भी उसके ऑफर को ठुकरा नहीं सका और हामी भर दी. बस फिर क्या था, पायल पीहर से निकली और सुरेन्द्र का हाथ थाम लिया. दोनों लिव इन रिलेशन में आ गए. लेकिन जिम ट्रेनर पति और ससुराल वालों का थोड़ा खौफ हुआ तो दोनों अब पुलिस के पास पहुंचे और सुरक्षा की मांग की है. पायल का कहना है कि ससुराल वालों ने अब उस पर चोरी का झूठा इल्जाम लगा दिया है. उसे और उसके पार्टनर को सुरक्षा चाहिए.