शादीशुदा जोड़ों को लिए करवा चौथ का दिन बहुत विशेष होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. 16 श्रृंगार कर दुल्हन की (if husband is abroad) तरह सजती-संवरती हैं. फिर शाम को करवा माता का पूजन करती हैं और रात के समय में चंद्रमा के दर्शन करने के बाद पति के हाथों पानी पीकर अपना दिन भर का व्रत खोलती हैं.
मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत करने वाली महिलाओं पर माता पार्वती बहुत प्रसन्न होती हैं और अंखड सौभाग्य का वरदान देती हैं. करवा चौथ का व्रत हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन रखा जाता है. इस साल ये व्रत 10 अक्टूबर यानी कल रखा जाएगा. कई बार करवा चौथ पर काम या दूसरे कारणों से बहुत सी महिलाओं के पति उनसे मिलों दूर विदेशों होते हैं. आइए जानते हैं ऐसी स्थिति में पूजा कैसे करनी चाहिए और व्रत कैसे खोलना चाहिए?