मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुए नंदिनी हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पति अरविंद परिहार ने नंदिनी की सरेराह गोली मारकर हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि उसे शक था कि उसकी बीवी के गैर मर्दों से अवैध संबंध हैं. फेसबुक लाइव के वीडियो में भी अरविंद यही कहता रहा कि नंदिनी मुझे धोखा दे रही थी. इसमें उसने दो लोगों के (Nandini Murder Case) नाम भी लिए, जिन्हें लेकर अरविंद को शक था. अब इस केस में एक और नया ऑडियो सामने आया है, जिसमें अरविंद साफ-साफ कहता नजर आया कि हां मैंने पूजा के लिए तुझे धोखा दिया है.
ऑडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हत्याकांड से पहले हुए विवाद के दौरान हुई नोंकझोंक की ऑडियो है. लेकिन TV9 इस कथित बातचीत के ऑडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. नंदिनी और आरोपी पति अरविंद परिहार के बीच हो रही बातचीत के ऑडियो सुनकर कोई भी सहज अंदाजा लगा सकता है की पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद और तनाव किस हद तक था. यह वायरल ऑडियो में चल रही बातचीत से साफ उजागर हो रहा है.