हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति के बैठक की। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल के साथ ही कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने ऊना में हुई इस बैठक में लोकसभा चुनाव में पार्टी की जीत को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर भी बधाई दी।
इसे भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश : शिमला के जुब्बल में बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत
पीएम मोदी को भी दी बधाई
राजीब बिंदल ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को स्वास्थ्य मंत्री बनने, अनुराग ठाकुर को पांचवीं बार सांसद बनने, सुरेश कश्यप को दूसरी बार सांसद बनने, राजीव भारद्वाज, कंगना रनौत को पहली बार सांसद बनने पर बधाई देता हूं। बता दें कि हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी।