हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुखू ने तिब्बती आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा से मुलाकात की। सीएम सुखू ने कहा कि दलाई लामा ने हिमाचल की प्रशंसा करते हुए इसे बहुत सुंदर राज्य बताया और कहा कि भारत एक बहुत सुंदर देश है जो सभी धर्मों का सम्मान करता है।
इसे भी पढ़ें – विक्रमादित्य सिंह ने मंडी एवं आनंद शर्मा ने कांगड़ा से नामांकन पत्र किया दाखिल
कंगना रनौत भी कर चुकी हैं मुलाकात
सीएम सुखू ने कहा कि मैंने उनसे मिलकर उनका आशीर्वाद लिया है। उन्होंने कहा कि भारत सभी धर्मों का सम्मान करने वाला देश है। बता दें कि सुखविंदर सिंह सुखू के सीएम बनने पर भी दलाई लामा ने उन्हें बधाई दी थी। वहीं, तिब्बती आध्यात्मिक गुरू को हमेशा ही भारत में बहुत ही सम्मान मिला है। इससे पहले अप्रैल में मंडी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने भी आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा से मुलाकात की थी।