साउथ इंडस्ट्री एक ऐसी फिल्म इंडस्ट्री है जो हमेशा से लोगों को सरप्राइज करने के लिए मशहूर रही है. इस इंडस्ट्री की भी अपनी बड़ी विरासत है और एक से बढ़कर एक कलाकार इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड साउथ से बने हैं और यहां तक कि साउथ फिल्म ने ही हमें पहला ऑस्कर दिलाया. इसके बाद से एक के बाद एक साउथ इंडस्ट्री की फिल्में सभी को सर्प्राइज कर रही हैं और हिंदी ऑडियंस का ध्यान भी अपनी ओर खींच रही हैं. पहले से ही महावतार नरसिम्हा फिल्म का भौकाल था और अब तो हॉरर-कॉमेडी फिल्म सु फ्रॉम सो (south film caused havoc) का जलवा नजर आ रहा है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट्स की मानें तो सु फ्रॉम सो फिल्म ने अब तक भारत में नेट 43 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जबकी फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50.2 करोड़ रुपए का हो गया है. वहीं फिल्म विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है और 4 करोड़ रुपए कमा चुकी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट भी 4 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. इसके हिसाब से देखा जाए तो फिल्म ने अपने बजट से 13 गुना ज्यादा का कलेक्शन दुनियाभर में कर लिया है जो काबिल-ए-तारीफ है.
south film caused havoc – सु फ्रॉम सो की सबसे खास बात ये है कि इस फिल्म में कोई ऐसा स्टार नहीं है जिसकी पहचान रिजनल सिनेमा के बाहर हो. लेकिन फिल्म का मैजिक ही कुछ ऐसा है कि कोई भी इसे देखे बिना नहीं रह पा रहा है. ताज्जुब की बात ये भी है कि फिल्म ओपनिंग डे में 1 करोड़ भी नहीं कमा सकी थी. इसका कलेक्शन 78 लाख रुपए का रहा था. लेकिन इसके बाद भी इस फिल्म ने काफी अच्छी वापसी की और अब ये फिल्म दुनियाभर में 54 करोड़ कमा सकी है. ये इस फिल्म को औरों से खास बनाता है.