रविवार को राजधानी दिल्ली में उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा लाल किले के सामने बनाए गए हैरिटेज पार्क (Heritage Park) का उदघाटन देश के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद के द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैंडीक्राफ्ट म्यूजियम और चांदनी चौक की चाट के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लाल किले के सामने और जामा मस्जिद के समीप अनूठे चरतीलाल गोयल हैरिटेज पार्क (Heritage Park) का उद्घाटन किया।
इसे भी पढ़ें – AAP की नजर छत्तीसगढ़ पर, अगले वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ेगी पार्टी
Heritage Park – राष्ट्रपति द्वारा उदघाटन करते ही हैरिटेज पार्क रोशनी में नहा गया और विशेष रूप से बनाए गए ओपन ऑडिटोरियम में अदिति मंगलदास का कत्थक प्रस्तुतिकरण शुरू हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पहले नामपट का उदघाटन किया और फिर दिल्ली के पहले विधानसभा अध्यक्ष चरती लाल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। राष्ट्रपति कोविंद के साथ चरतीलाल गोयल के पुत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी स्मृति एवं गांधी दर्शन समिति के उपाध्यक्ष विजय गोयल थे।
इस अवसर पर उपराज्यपाल अनिल बैजल, उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल, डिप्टी कमिश्नर विजय कुमार देव, मेयर राजा इकबाल सिंह, आर्किटेक्ट कपिल अग्रवाल, कई राजनीतिक हस्तियां उपस्थित थे। इस हैरिटेज पार्क की 2017 में कल्पना करने वाले विजय गोयल ने बताया कि यह हैरिटेज पार्क देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बहुत बड़ा आकर्षण का केंद्र बनेगा और चांदनी चौक में आने वाले पर्यटकों को यहां के व्यंजन, कलाकृतियां और सांस्कृतिक कार्यकम एक साथ देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें – अंकित शर्मा के भाई को आप सरकार ने दी नौकरी,दंगो में मारे गए थे IB अधिकारी शर्मा
गोयल ने कहा कि इस पार्क को बनाने वाले आर्किटेक्ट कपिल अग्रवाल उत्तरी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर संजय गोयल की टीम ने इसको पूर्ण करने के लिए बहुत मेहनत की है। राष्ट्रपति ने पूरे पार्क को घूमकर देखा, कई जगह फोटो खिंचवाए, सांस्कृतिक कार्यक्रम की झलक देखी और वे बहुत आनंदित हुए। राष्ट्रपति और चरती लाल ने किसी समय में एक साथ भारतीय जनता पार्टी में काम किया था। गोयल ने कहा कि इसके रख-रखाव के लिए टिकट बहुत जरूरी है और प्राइवेट संस्थाओं को भी सामने आना होगा ताकि यहां पर लगातार कार्यक्रम होते रहें। गोयल ने कहा कि शीघ्र ही इसके दूसरे चरण का काम शुरू होगा। जिसके लिए और फंड की जरूरत होगी एवं कई अतिक्रमण हटाने होंगे।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस ने शाहरुख की जमानत का किया विरोध,कहा फिर कर सकता है अपराध
पार्क में लोगों के लिए वॉक-वे, ओपन एयर थिएटर, पैनोरमा जैसी आधुनिक सुविधाएं आम जनता के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी। निगम अधिकारियों का मानना है कि सार्वजनिक सुविधाओं जैसे शौचालय, पार्किंग, शॉपिंग काउंटर, डिजाइनर लैंप पोस्ट और फोकस लाइट के साथ हैरिटेज पार्क आने वाले दिनों में पर्यटकों के लिए एक प्रमुख आकर्षण बन जाएगा क्योंकि यह आधुनिक सुविधाओं और प्राकृतिक सुविधाओं के साथ विरासत का एक अनूठा उदहारण प्रस्तुत करता है।