जैसलमेर : राजस्थान के जैसलमेर में एक तेज रफ्तार कार 2 राहगीरों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे खड़ी एक वैन से जा टकराई। इस सड़क हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कार चालक समेत गाड़ी में कुल 4 लोग सवार थे। दुर्घटना से थोड़ी देर पहले ही कार में सवार युवकों में से एक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वाहन में शराब पीते हुए एक वीडियो अपलोड किया था।

इसे भी पढ़ें – पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक सम्मेलन को लेकर CM भजनलाल ने की बैठक, तैयारियों को लेकर दिए दिशा निर्देश

सड़क पर खड़े 2 राहगीरों को भी मारी टक्कर 

पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना शुक्रवार रात उस समय की है, जब कार जैसलमेर के आकल गांव से बाड़मेर की ओर जा रही थी। पुलिस की एक टीम ने एक नाके पर कार को रोकने की कोशिश की लेकिन उसके चालक ने कार नहीं रोकी। पुलिस ने बताया कि जब कार जैसलमेर के देवीकोट कस्बे में पहुंची तो उसने सड़क पर खड़े 2 राहगीरों को टक्कर मारी और फिर सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप वैन से जा टकराई।

इसे भी पढ़ें – राजस्थान में कहर बरपा रही ठंड ,जनजीवन हो रहा प्रभावित

दुर्घटना में 4 लोग हुए घायल 

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि हादसे में राहगीर मेनकला (34) और उनके बेटे मनीष (13) और कार सवार रोशन खान व भवानी सिंह की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में 4 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे के समय कार चालक शराब के नशे में बताया जा रहा है। उसका अस्पताल में इलाज उपचार किया जा रहा है और आज उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से कुछ समय पहले, रोशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह और उसके दोस्त कार में शराब पी रहे थे।

Share.
Exit mobile version