Haryana Weather : हरियाणा में कोहरे का कहर जारी है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आज से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज यानी सोमवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से दक्षिण की तरफ खिसकने के कारण हरियाणा में इसका संभावित प्रभाव देखने को मिलेगा. इसके असर के कारण राज्य के दक्षिणी और उत्तरी जिलों में सीमित स्थानों पर बूंदाबांदी होगी.
इसे भी पढ़ें – जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है : दत्तात्रे
नहीं निकली है धूप
Haryana Weather – प्रदेश में पिछले कई दिनों से धूप नहीं निकली है. कोहरे की मोटी परत बादलों के रूप में वायुमंडल की ऊपरी सतह पर छाई हुई है. जिसके चलतो लोगों को धूप ना निकले से कई दिनों से कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश में अधिकतम तापमान 9 से 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के घर व ठिकानों पर ईडी का छापा
फसलों को मिलेगा कोहरे का फायदा
वहीं, लेकिन कोहरे के चलते किसानों का फायदा हो रहा है. कृषि विशेषज्ञों की माने तो गेहूं की फसल के लिए ये कोहरा बहुत फायदेमंद होता है. जितना ज़्यादा कोहरा पड़ेगा, उतनी ही गेहूं की फसल ग्रोथ करेगी. इस समय गेहूं की फसल में पानी की जरूरत होती है और धुंध पड़ने से गेहूं की फसल में पानी भी कम देना पड़ता है, जिससे किसानों को पानी के खर्च में लाभ मिलता है.