Haryana Roadways: Recruitment of conductors will happen soon

Haryana Roadways सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत रोडवेज डिपो में जल्द 30 परिचालकों की भर्ती होगी। रोडवेज डिपो में 12 नई बस आने के बाद परिचालकों की कमी हो गई है, जिससे बसों को रूटों पर चलाने के लिए दिक्कतें आ रही हैं। हालांकि अभी तक इन नई बसों की पासिंग नहीं हुई है। बसों की पासिंग होने के बाद बसों को रूटों पर उतारा जाएगा और उस समय परिचालकों की जरूरत पड़ेगी।

इन बसों का संचालन सुचारू रूप से जारी रखने के लिए परिवहन विभाग जींद डिपो में 30 परिचालकों की भर्ती करेगा। हालांकि इससे पहले भी 23 परिचालक की भर्ती एचकेआरएन के तहत हो चुकी है। पिछले तीन महीने में डिपो में नई 50 से ज्यादा नई बस आ चुकी हैं। परिवहन विभाग द्वारा 1.7 नॉर्म्स के हिसाब से 100 बसों पर 170 चालक तथा परिचालक की जरूरत है।

इस समय डिपो में 160 से अधिक बस आनरूट हैं, जबकि 12 नई बसों की पासिंग होना बाकी है। 160 बसों में किलोमीटर स्कीम के तहत 37 बस शामिल हैं। नॉर्म्स के हिसाब से इन बसों पर 290 से अधिक चालक और परिचालक की जरूरत है। इस समय डिपो में 245 चालक और 270 परिचालक कार्यरत हैं। हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत परिचालकों की भर्ती के बाद उन्हें ऑनरूट कर दिया जाएगा।

सरकार ने डिपो के बेड़े में नई बसें शामिल की है, लेकिन अब परिचालकों की कमी हो गई है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि परिचालकों की पक्की भर्ती करे ताकि युवाओं को रोजगार मिले और वहीं रोडवेज में स्थाई कर्मचारियों की नियुक्ति हो जाए।

हरियाणा कौशल निगम के तहत जो परिचालकों की भर्ती की जा रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उनकी यूनियन अस्थाई भर्ती का विरोध करती है। -संदीप रंगा, राज्य उपप्रधान, हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत डिपो में नए परिचालकों को भर्ती किया जाएगा। नई बसें आने से डिपो में परिचालकों की कमी हो गई है। ऐसे में अब एचकेआरएन के तहत 30 परिचालकों को भर्ती किया जाएगा। अगले सप्ताह तक नई बसों की पासिंग हो जाएगी। उसके बाद बसों को रूटों पर उतारा जाएगा। -कमलजीत सिंह, महाप्रबंधक, रोडवेज डिपो जींद

Share.
Exit mobile version