Haryana Bhat Viral Video : हरियाणा के रेवाड़ी से एक हैरान कर देनी वाली खबर सामने आई है. जहां एक मामा ने अपनी भांजी की शादी के दौरान भात में एक करोड़ रूपए भरे. सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद से यह तरफ इस बात की चर्चा हो रही है.
ये भी पढ़ें – Moye Moye : क्या है सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा ‘मोये-मोये’?, जिसने हर किसी को बनाया हुआ है अपना दीवाना
जीजा की हो चुकी है मौत
Haryana Bhat Viral Video – बताया जा रहा है कि रेवाड़ी के एक गांव आसलवास निवासी सतबीर की बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. लेकिन वह लंबे समय से रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ रहती है. वहीं, उसके पति की मौत भी कई साल पहले हो चुकी है. उसकी इकलौती बेटी है. जिसकी शादी में उसका भाई सतबीर भात भरने आया था.
ये भी पढ़ें – Guru Nanak Jayanti : क्या आप जानते हैं गुरुनानक जी के बारे में ये रोचक बातें ?
1 करोड़ रुपये का भरा भात
सतबीर जब अपनी बहन के घर भात भरने पंहुचा तो वहां उसने नोटों का ढे़र लगा दिया. सतबीर ने 1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 के रुपए भात में कैश दिए. वहीं, इसका एक वीडियो भी वायरल हो रह है. जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में बना हुआ है. सतबीर एक क्रैन कारोबारी है.