Granthi attacked with a sword after entering the gurudwara in Jagadhri

एसपी मोहित हांडा से मिलने जाते गुरू अर्जुन नगर के लोग।

यमुनानगर के जगाधरी में गुरुद्वारे में घुसकर कुछ लोगों ने ग्रंथी, खजांची व माथा टेकने आए युवक पर तलवारों से हमला करके घायल कर दिया। हमलावरों ने ग्रंथी व खजांची के सिर पर तलवारों से वार किए, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुद्वारे के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। वारदात अर्जुन नगर क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे की बुधवार देर शाम की है।

इससे गुस्साए सिख समुदाय के लोग गुरुवार को एसपी से मिलने पहुंचे। मामला संवेदनशील होने के कारण डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। यहां लोगों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। लोगों ने कहा कि गुरुद्वारे के साथ स्थित लोग घर में अवैध रूप से शराब बेचते हैं। जिससे लोगों की धार्मिक आस्थाएं आहात हो रही हैं। इसका विरोध करने पर शराब बेचने वालों ने गुरुद्वारे में घुसकर हमला कर दिया। लघु सचिवालय में गुस्साए लोगों को डीएसपी राजीव कुमार समझाकर शांत किया।

शराबियों का रहता है जमावड़ा

लघु सचिवालय पहुंचे अर्जुन नगर निवासी मनदीप सिंह, हरसिमरन सिंह, तरनजीत सिंह, हरदीप सिंह, अजीत सिंह ने बताया कि कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के साथ रहने वाला व्यक्ति परमजीत व उसका परिवार घर में शराब बेचता है। रोज शाम को उनके घर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है। इस बारे कई बार उसे व उसके परिवार से बात कर शराब न बेचने का आग्रह कर चुके हैं।

परंतु आरोपी बात मानने के उल्टा झगड़ने लगते हैं। इस बारे कई बार पुलिस सहित अन्य आला अधिकारियों को भी शिकायत दे चुके हैं, परंतु कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने ने बताया कि गुरुद्वारे के साथ शराब बेचने व पिलाने के कारण लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले भी लोगों ने आरोपी को शराब व नशे का कारोबार बंद करने के लिए कहा था, परंतु वह नहीं माना। इसके चलते बुधवार शाम को परमजीत बेटे, मां व पत्नी के साथ गुरुद्वारा साहिब में घुस आया। उन्होंने खजांची मनजीत सिंह, ग्रंथी जसविंद्र सिंह व माथा टेकने आए तरनजीत सिंह पर हमला कर दिया।

उन्होंने गुरुद्वारे में रखी कृपाण लेकर तीनों पर हमला कर दिया। शोर सुन लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस दौरान गगन, अमृतपाल, इंद्रपाल, हरविंद्र कौर, मंजीत कौर, जसविंद्र कौर सहित अन्य उपस्थित रहे। आरोप ये भी है आरोपी अवैध शराब का सालों से काम कर रहा है। लेकिन उन पर कभी पुलिस कार्रवाई नहीं हुई।

मामले में पुलिस को शिकायत मिली है। इसे लेकर चौकी सहित थाना प्रभारी को भी आदेश दिए गए हैं। शराब बेचने की सूचना नहीं है। इस बारे जांच की जाएगी, यदि ऐसा मिलता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले में आसपास के लोगों से बातचीत करेगी। -राजीव कुमार, डीएसपी, यमुनानगर।

Share.
Exit mobile version