संवाद न्यूज एजेंसी, जींद (हरियाणा)

Updated Sun, 20 Aug 2023 02:18 AM IST

Satbir Singh, the last Maharaja of the princely state of Jind, died in Gurugram due to illness.

19जेएनडी43: मुखाग्रि देते हुए भतीजी रमिंद्रबीर कौर सिधू।


जींद रियासत के 9वें और आखिरी महाराजा सतबीर सिंह का गुरुग्राम के पालम विहार में शुक्रवार रात को 84 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते निधन हो गया। शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। महाराजा सतबीर सिंह को मुखाग्नि उनकी भतीजी रमिंद्रबीर कौर सिंधू ने दी।

जींद रियासत की रानी इंद्रजीत कौर ने बताया कि रियासत की गद्दी पर महाराजा सतबीर सिंह बैठे थे। वह बंटवारे के बाद से संगरूर में रहे। इसके बाद वह गुरुग्राम के पालम विहार में रहने लगे थे। उनकी दो रानियां थीं, जिसमें एक का निधन और दूसरी के साथ तलाक हो गया था। राजसी घरानों की रिवायत के मुताबिक महाराजा की पहली संतान ही राजगद्दी की सही हकदार होती है, लेकिन उनके कोई संतान नहीं था।

इसके चलते शनिवार को महाराजा सतबीर सिंह के शव को उनकी भतीजी रमिंद्रबीर कौर ने मुखाग्नि दी।

Share.
Exit mobile version