उत्तर प्रदेश के बिजनौर में एक प्रेमी ने अपने मां-बाप के साथ मिलकर प्रेमिका की हत्या कर दी. इसके बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उन्होंने शव को एक बैग में भरकर उसे रामगंगा नहर में फेंक (girlfriend put such condition) दिया. पुलिस ने मामले में पर्दाफाश करते हुए 12 दिनों बाद आरोपी प्रेमी और उसके मां-बाप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाद ही मृतका के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

girlfriend put such condition – बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के दीत्तनपुर गांव में रहने वाले देव ने 16 मई को अपनी बेटी रुचिका (25) के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जो कि एक ब्यूटीशियन थी. उन्होंने बताया था कि 10 मई को रुचिका घर से ब्यूटी पार्लर के लिए गई थी. तभी से वापस नही आई. उसे शिवम नाम का लड़का बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है.

बैग में बंद मिली युवती की लाश

इसी बीच 18 और 19 मई की रात को रामगंगा फीडर चैनल नहर पर बैग में बंद एक युवती की लाश बरामद हुई, जिसकी शिनाख्त से पता चला कि यह लाश रूचिका की है. पीएम रिपोर्ट में पता चला कि छह से सात दिन पहले मौत हुई है. इसी शक के आधार पर धामपुर पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले कर कड़ाई से पूछताछ की तो शिवम ने बताया कि वह और रुचिका 2016 से एक दूसरे से प्यार करते थे, रोजाना एक दो-घंटे साथ रहते थे.

सरकारी नौकरी के बाद शादी पर अड़ी थी मृतका

दोनों की फोन पर भी लंबी बातें होती थी. वह रुचिका से शादी करने को कहता तो रूचिका कहती थी कि पहले सरकारी नौकरी पा लो तभी शादी करके सुख से रहेंगे. दिनांक दस मई को वह रूचिका को धामपुर से बाइक पर बिठा कर अपने घर ले गया, जहां दोनों में शादी को लेकर बहस हो गई. रुचिका ने फिर कहा कि तुम्हारी सरकारी नौकरी लगने के बाद ही मैं शादी करूंगी.

Share.
Exit mobile version