मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और (Got Married For Second Time) साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने सितंबर में कुछ लोगों की मौजूदगी में तेलंगाना के श्रीरंगनायकस्वामी मंदिर में शादी की थी। इस जोड़े ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं थी। अब फिर जानकारी मिली है कि अदिति और सिद्धार्थ ने फिर शादी की है। दोनों ने राजस्थान में दूसरी शादी की है। इस दूसरी शादी को लेकर फैंस हैरान हैं।
इसे भी पढ़ें – सारा ने मम्मी-पापा के तलाक से पहले की यादों पर बात की, बोली-मां को फिर से इस तरह देखना..
अदिति राव हैदरी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में अदिति लाल लहंगा पहने नजर आ रही हैं। इसके ऊपर उन्होंने ज्वैलरी पहनी हुई है। इस लुक में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सिद्धार्थ ने पर्ल कलर की शेरवानी पहनी हुई है। इसके ऊपर मोतियों का हार पहना हुआ है। इन तस्वीरों में वह बेहद हैंडसम लग रहे हैं। अदिति और सिद्धार्थ की दूसरी शादी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।
इसे भी पढ़ें – मेरे लिए मातृत्व से अधिक कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं : एंजेलिना
Got Married For Second Time – निर्देशक संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी का हिस्सा रहीं अदिति राव हैदरी की सिद्धार्थ से पहली मुलाकात 2021 में एक तेलुगु फिल्म की शूटिंग के दौरान हुई थी। महासमुद्रम नाम की इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी नजरें एक दूसरे से मिलीं। वे पहले दोस्त थे। इसके बाद उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। फिर 2023 में उनकी लव लाइफ सामने आई।