मुंबई : अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पूर्व पत्नी अमृता सिंह की बेटी (Sara Ali Talk About Memories) सारा अली खान भी अपने पैरेंट्स की तरह ही बॉलीवुड में अभिनय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपने पुराने दिनों को याद किया। वह बताती हैं कि जब उनके मम्मी-पापा का तलाक नहीं हुआ था, तब वह पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाती थी और खूब एंज्वॉय करती थी।
इसे भी पढ़ें – मेरे लिए मातृत्व से अधिक कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं : एंजेलिना
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि अब उनकी मां का व्यवहार पहले की तुलना में अधिक अच्छा हो गया है। वह इस बात से काफी खुश हैं। हालिया दिए गए इंटरव्यू में सारा कहती हैं, मुझे मेरे भाई और मां को लंदन बहुत पसंद है। पापा (सैफ अली खान) को भी लंदन अच्छा लगता है। हम साथ में गर्मियों की छुट्टियां हमेशा लंदन में गुजारते थे। इसके अलावा सारा अली खान ने यह भी बताया कि वह अपने पिता के पैतृक घर पटौदी पैलेस को भी काफी मिस करती है। वह बताती है कि उस जगह से उनकी बचपन की बहुत सारी यादें जुड़ी हैं। वह अब तो वहां कम ही जा पाती है, लेकिन पहले क्रिसमस, नया साल और दिवाली पटौदी पैलेस में ही मनाती थी।
इसे भी पढ़ें – रूपाली गांगुली ने निराले अंदाज में बताया उनके वॉर्डरोब में क्या-क्या
Sara Ali Talk About Memories – इसी इंटरव्यू में अपने माता- पिता के तलाक के बारे में भी वह बात करती हैं। सारा कहती हैं कि उनके पैरेंट्स आज बहुत खुश हैं और बहुत ज्यादा पॉजिटिव हैं। वहीं अपनी मां अमृता को अब हंसते, मजाक करते और बच्चों वाली हर -कतें करते देखकर खुशी मिलती है। सारा बताती हैं कि इन बातों की कमी उन्हें मां के जीवन में कई सालों से खल रही थी। लेकिन अब मां को खुश देखना, उनके लिए राहत भरी बात है। पिछले दिनों भी एक इंटरव्यू में सारा ने केदारनाथ धाम को भी अपनी पसंदीदा जगह बताया था।