पटना : भारतीय जनता पार्टी  के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमावार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में हुई बढ़ोतरी पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “बोया पेड़ बबूल का, आम कहां से होय। राहुल गांधी, फारूक अब्दुल्ला के साथ खड़े हैं, जो पाकिस्तान की बात करते हैं, तो अब राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि जब एलजी का जमाना था… तब हमले (Giriraj Singh On Terrorist Incidents) क्यों नहीं हो रहे थे। अब शुरू क्यों हो गए हैं।”

इसे भी पढ़ें – पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली जान से मारने की धमकी, केंद्रीय गृहमंत्री से की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की राजनीतिक शैली पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि इन दोनों ही नेताओं को हिंदू दिखाई नहीं देते हैं। जहां उनका शासन होता है, वहां आमतौर पर इन दोनों ही नेताओं को कुछ और दिखाई देता है, जिसे मौजूदा राजनीतिक परिदश्य को ध्यान में रखते हुए किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जा सकता। शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे के राजद में शामिल होने पर गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू जी ने बिहार की जनता को अच्छा संदेश दिया है कि मैं 2006 के पहले वाला सब कुछ ठीक कर रहा हूं।

इसे भी पढ़ें – बदसलूकी से नाराज होकर ससुर ने बहू के कई टुकड़े कर नदी में बहा दिया शव

Giriraj Singh On Terrorist Incidents – इस बीच, उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दंगा कोई और नहीं, बल्कि तेजस्वी यादव खुद ही कराना चाहते हैं। मेरी नियत तो साफ है। मैं तो सिर्फ इतना ही कहना चाहता हूं, “बंटोगे तो कटोगो”।  मैं शुरू से ही यह नारा दे रहा हूं और आगे भी यही देता रहूंगा। मैं हिंदुओं को एकजुट करने के मकसद से ही हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकाल रहा हूं, जिसे अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होते हुए नजर आ रहे हैं।

Share.
Exit mobile version