चंपावत : जनपद में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और जनपद के अंतर्गत (Geeta Dhami) आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने, मुख्यमंत्री के आदर्श चंपावत की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने मंगलवार को टनकपुर क्षेत्र की 50 एवं बनबसा क्षेत्र की 50 महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ पचपकारिया बनबसा और होटल ब्लू एंपायर टनकपुर में किया। इस दौरान उन्होंने राज्य एवं केंद्र सरकार के महिला उत्थान को संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें – हरीश रावत की किसान सम्मान ट्रैक्टर यात्रा अब 19 अक्टूबर को निकलेगी, ख़राब मौसम के चलते हुआ बदलाव

मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी ने बनबसा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना रीप चंपावत के अन्तर्गत उन्नति महिला संकुल संघ बनबसा व ओम महिला संकुल संघ टनकपुर के अंतर्गत परियोजना मानकों में चयनित 169 अति गरीब परिवारों को उद्यम स्थापना और व्यवसाय संचालन के लिए प्रति गरीब परिवार रुपये 35000 की दर से कुल 5915000 की धनराशि प्रदान की। इसके तहत उन्नति संकुल संघ के 108 गरीबत परिवारों को रुपये 37,80000 व ओम संकुल संघ के चयनित गरीबों सदस्यों को रुपये 21,35000 की धनराशि चेक दिया।

इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी को मंत्रमुग्ध कर गई आदि कैलाश और जागेश्वर धाम यात्रा, कुमाऊं क्षेत्र में बढ़ी पर्यटन की आस

Geeta Dhami – इसके पश्चात टनकपुर ब्लू एंपायर में आयोजित कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा संचालित हमारा पेड़ हमारा धन योजना कार्यक्रम के 32 लाभार्थियों को एफडीआर के माध्यम से धनराशि वितरित की। इस अवसर पर गीता धामी ने राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में 05 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन विज्ञान संकाय के भवन का भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय के छात्र छात्राओं से शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों एवं प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को रोकने हेतु पारित नकल विरोधी कानून को सरकार की उपलब्धि बताया।

Share.
Exit mobile version