दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर सोमवार को गया जी पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. जानकारी के अनुसार पुनीत इस्सर अपनी पत्नी दीपाली के साथ गया जी पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने पाकिस्तानी पूर्वजों का पिंडदान करते हुए (Gaya ji reached Duryodhana of Mahabharata) उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की.

उन्होंने फल्गु नदी तट पर विधिवत श्राद्ध-कर्म सम्पन्न किया. विष्णुपद मंदिर भी पहुंचे और वहां भी कर्मकांड किया. इस मौके पर उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. पिंडदान के उपरांत अभिनेता पुनीत इस्सर ने पितृपक्ष मेले में की गई व्यवस्था की सराहना की.

इसे भी पढ़ें – चोर पकड़ने गई थी पुलिस, लोगों ने कर दी धुनाई, झाड़ू-चप्पल से महिलाओं ने पीटा

पुनीत ने कहा- गया जी विश्वभर में पिंडदान के लिए विख्यात है और यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सरकार और प्रशासन ने बेहतर इंतजाम किए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि गया जी आकर उन्हें आध्यात्मिक संतोष और शांति की अनुभूति हुई. पूजा पाठ के बाद पुनीत इस्सर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गया जी आकर के मन प्रसन्न हो गया.

उन्होंने बिहार में हुए विकास कार्यों को लेकर के भी अपनी राय रखी. उनका कहना था कि बिहार अब पहले जैसा नहीं रहा है. यह बदलता हुआ राज्य बन चुका है. विकास के कई कार्य यहां पर किए गए हैं. इस मौके पर उन्होंने जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं की भी भरपूर सराहना की.

Gaya ji reached Duryodhana of Mahabharata – पुनीत ने कहा- बिहार को देख मैं निःशब्द रह गया. बिहार के बारे में जो भी सुना था, उससे विपरीत पाया. इतनी बढ़िया व्यवस्था. आप रास्ते कहिए या अन्य सुविधाएं, बिहार पहले जैसा बिहार नहीं है.

 

Share.
Exit mobile version