दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभाने वाले एक्टर पुनीत इस्सर सोमवार को गया जी पहुंचे. यहां उन्होंने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पिंडदान किया. जानकारी के अनुसार पुनीत इस्सर अपनी पत्नी दीपाली के साथ गया जी पहुंचे थे. यहां उन्होंने अपने पाकिस्तानी पूर्वजों का पिंडदान करते हुए (Gaya ji reached Duryodhana of Mahabharata) उनकी आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना की.
उन्होंने फल्गु नदी तट पर विधिवत श्राद्ध-कर्म सम्पन्न किया. विष्णुपद मंदिर भी पहुंचे और वहां भी कर्मकांड किया. इस मौके पर उनके परिवार के कई अन्य सदस्य भी मौजूद रहे. पिंडदान के उपरांत अभिनेता पुनीत इस्सर ने पितृपक्ष मेले में की गई व्यवस्था की सराहना की.
इसे भी पढ़ें – चोर पकड़ने गई थी पुलिस, लोगों ने कर दी धुनाई, झाड़ू-चप्पल से महिलाओं ने पीटा