नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम में काम करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों ने रंजीत नगर से आम आदमी पार्टी पार्षद अंकुश नारंग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए बुधवार को (Front Against AAP Councilor) सिविक सेंटर मुख्यालय के अंदर जोरदार प्रदर्शन किया। वही आम आदमी पार्टी के रंजीत नगर के पार्षद के नेतृत्व में अन्य पार्षदों के साथ मिलकर महापौर कार्यालय के बाहर धरना दिया और बाद में महापौर मुलाकात की। गत सोमवार को भी करोल बाग जोन में निगम कर्मचारियों और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी और हंगामा भी किया था। इस दौरान निगम कर्मचारियों ने स्थानीय आम आदमी पार्टी पार्षद अंकुश नारंग का जोन के अंदर पुतला भी फूंका था।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिरा, क्रेन चालक की मौत
इन्हीं मांगों को लेकर बुधवार को निगम के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सिविक सेंटर में जमकर हंगामा किया और
नारेबाजी की। दिल्ली इंजीनियर एसोसिएशन के नवीन ने बताया कि कर्मचारी और अधिकारियों के साथ 7 जुलाई को महापौर कार्यालय में मुलाकात हुई थी।उस दौरान रंजीत नगर के पार्षद अंकुश नारंग ने करोल बाग जोन के उपायुक्त के खिलाफ भ्रष्टाचार और जूनियर इंजीनियरों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसी को लेकर हम सभी कर्मचारियों ने सिविक सेंटर पर धरना दिया है हमारी मांग है जब तक अंकुश नारंग जिन्होंने करोल बाग जोन के उपायुक्त वह जूनियर इंजीनियर के खिलाफ जो आप अपशब्द कहे हैं, उसके लिए जब तक माफी नहीं मांनते तब तक हम धरना जारी रखेंगे।
इसे भी पढ़ें – फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 50 लाख की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार
Front Against AAP Councilor – वहीं आम आदमी पार्टी के पार्षद अंकुश नारंग ने महापौर कार्यालय के बाहर अन्य पार्षदों के साथ धरना दिया और बाद में महापौर से मुलाकात की और उन्होंने मांग की, कि जोन उपायुक्त को या सस्पेंड किया जाए नहीं तो उनका ट्रांसफर किसी अन्य जोन में किया जाए। इसके साथ-साथ करोल बाग जोन में जो अवैध निर्माणो से उगाई की जा रही है वह किसके जेबों में जा रही है उसके निष्पक्ष किसी एजेंसी से जांच कराई जाए।महापौर ने पार्षदों को आश्वासन दिया है कि इस मामले को लेकर निगम आयुक्त से बात करेंगी।