नई दिल्ली : आसानी से रुपये कमाने की लालच में अंजाम की परवाह किए बिना इंसान कभी-कभी बड़ा जुर्म कर डालता है। ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के सेंट्रल जिले से सामने आया है। यहां संत नगर स्थित दीनदयाल नामक फाइनेंस कंपनी के एक कर्मचारी से बाईक सवार दो बदमाशों ने पिस्टल दिखाकर (Loot Of 50 Lakhs) 50 लाख रुपए लूट लिए. दिल्ली पुलिस ने मामले में तीन लुटेरे सहित मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – रोजगार पैदा करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है हस्तशिल्प कला : केजरीवाल
दिल्ली के करोल बाग स्थित एक मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले श्याम यादव (30) ने अपनेपड़ोसी को 50 लाख रुपये के लेनदेन की बात फोन पर करते हुए सुना. शॉर्टकट से रुपए कमाने कालालच देकर उसने अपने दो दोस्तोंं हितेंद्र (33) और सुरेश (44) को इसके बारे में जानकारी दी। तीनों नेमिलकर इस लूट की घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया। इसके लिए पहले आरोपियों ने एक अपाचेमोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट बदला। फिर शाम को 6:30 जैसे ही फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी रुपए से भरा बैग लेकर करोल बाग से रवाना हुआ। श्याम यादव ने दोनों लुटेरों को इसकी सूचना दे दी। दोनों ने पीछा करके कर्मचारी को पिस्तौल दिखाकर रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
इसे भी पढ़ें – लाखों रुपये के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दापाश, पांच लोग गिरफ्तार
Loot Of 50 Lakhs – पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु किया। तमाम सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने यूपी के शामली से हितेंद्र, नजफगढ़ से सुरेश उर्फ काला और श्याम यादव को करोलबाग से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से लूट के 32 लाख रुपए एक आटोमेटिक पिस्तौल और एक अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया। सेंट्रल जिला पुलिस के डीसीपी संजय सैन ने इस लूट के मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस लूट का मुख्य साजिशकर्ता श्याम यादव है। वहीं हितेंद्र नामी बदमाश है जिस पर पहले से लूट और हत्या के कई मामलें दर्ज हैं। जबकि सुरेश शामली का रहने वाला है. इन तीनों की दोस्ती दस साल पहले युपी के शामली में हुई थी। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की छानबीन कर रही है।