नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के पास एक क्रेन (A Portion Of Flyover Collapsed) के ऊपर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से बुधवार को 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) मनोज सी. ने बताया कि घटना समालखा, कापसहेड़ा में हुई जहां द्वारका एक्सप्रेसवे लिंक रोड के ऊपरगामी हिस्से का निर्माण चल रहा है।

इसे भी पढ़ें – फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 50 लाख की लूट, तीन आरोपी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा क्रेन के ऊपर गिर गया जिससे क्रेन चालक शकील की मौत हो गई। शकील राजस्थान के भरतपुर का निवासी था। अधिकारी ने कहा कि संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और साइट सुपरवाइजर तथा साइट प्रबंधक को जांच के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – रोजगार पैदा करने में बड़ी भूमिका निभा सकती है हस्तशिल्प कला : केजरीवाल

A Portion Of Flyover Collapsed – दमकल विभाग ने बताया कि घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

Share.
Exit mobile version