महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने हाल ही में टीवी 9 भारतवर्ष के साथ खास बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी है. बता दें कि उन्होंने महाविकास अघाड़ी गठबंधन, मराठी अस्मिता, संजय गायकवाड़ के थप्पड़ कांड, मोहन भागवत के बयान और शाहपुर स्कूल कांड पर बेबाकी से (Prithviraj Chavans attack) अपनी बात रखी है.
Prithviraj Chavans attack – पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि 5 जुलाई को उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर आए. यह मामला प्राथमिक स्कूलों में हिंदी की अनिवार्यता के सरकारी आदेश का था. जिसे जनता के विरोध के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वापस ले लिया है. चव्हाण ने कहा कि ‘अगर कोई इसे अपनी जीत बताकर विजय उत्सव मना रहा है, तो यह उसका नजरिया है.’