नई दिल्ली : दिल्ली में बिजली की सब्सिडी केजरीवाल सरकार देती रहेगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में (Free Electricity Will Continue) इस पर मुहर लग गई है। बिजली सब्सिडी को लेकर गत कुछ दिनों से चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर विराम लगाते हुए केजरीवाल सरकार ने नए वित्त वर्ष में भी गत वर्षों की तरह बिजली सब्सिडी जारी रखने का फैसला लिया है। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए मंगलवार को मंत्री आतिशी ने बताया कि दिल्ली में गत वर्षों की तरह बिजली सब्सिडी जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें – तोता तस्कर महिला गिरफ्तार, पिंजरे में चार हरे पहाड़ी तोते के बच्चे बरामद

200 यूनिट तक बिजली खपत करने वालों को कोई बिल नहीं देना होगा और उसके बाद 400 यूनिट तक 50 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी और पहले की तरह बिजली अलग-अलग वर्गों किसानों, वकीलों, 1984 दंगा पीड़ित परिवारों को मिलती थी, वह सब मिलेंगी। मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सड़कों की साफ-सफाई के लिए 70 मैकेनिकल स्वीपर मशीनें खरीदी जाएंगी। इसका ऐलान बजट में भी किया गया था। दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में ये मशीनें साफ सफाई का काम करेगी। पेड़ों की पानी से धुलाई के लिए 250 स्प्रिंग वाटर मशीनें खरीदने का भी कैबिनेट में फैसला लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – लड़की का फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बना कर आपत्तिजनक तस्वीरें साझा की, आरोपी युवक गिरफ्तार

Free Electricity Will Continue – मशीनों के जरिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग दोनों की सड़कों की साफ-सफाई होगी। इससे प्रदूषण भी कम होगा और इसमें मेन पावर भी कम लगेंगी। दिल्ली में प्रदूषण से लड़ने में भी ये मशीन कारगर भूमिका निभाएंगी। कैबिनेट ने फैसला लिया है कि विकलांगों के लिए कृत्रिम सामान खरीदकर उन्हें दिया जाएगा। समाज कल्याण विभाग के इस फैसले को कैबिनेट की मंजूरी दे दी गई है। उनको वैशाखी और व्हीलचेयर दिए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि बजट सत्र में दिल्ली सरकार ने आने वाले वित्त वर्ष के लिए जो साफ- सुंदर और आधुनिक दिल्ली बनाने की बात कही थी, उसी दिशा में आज कैबिनेट की बैठक में योजनाओं को मंजूरी दी गई है।

Share.
Exit mobile version